सेहत के लिए हानिकारक है मोमोज | लेखक: विकास खितौलिया
भागदौड़ से भरी इस दुनिया में लोगों को हर चीज की जल्दी रहती है। काम हो या खाना, अब सब कुछ फास्ट हो गया है। व्यस्तता से भरे इस जीवन में अब लोगों के खाने की आदतें भी काफी बदल चुकी हैं। मौजूदा समय में हर कोई अधिकतर समय घर से बाहर बिताता रहा है।